Samastipur News:फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन शिविर, जमाबंदी व तकनीकी दिक्कतों से किसान परेशान

खंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों के लिए फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर विशेष शिविर लगाये गये हैं.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 9, 2026 6:35 PM

Samastipur News:बिथान : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों के लिए फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर विशेष शिविर लगाये गये हैं. इसका उद्देश्य किसानों को फार्मर आईडी बनवाने में सहायता देना है. ताकि वे भारत सरकार एवं बिहार सरकार की योजनाओं, विशेष रूप से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें. शिविरों में किसानों को फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व स्वयं के नाम से अद्यतन जमाबंदी अनिवार्य रूप से लाने को कहा गया है. हालांकि, बड़ी संख्या में किसानों के पास स्वयं के नाम से जमाबंदी नहीं होने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. कई किसानों की जमीन अब भी पूर्वजों के नाम पर दर्ज है. जिससे उन्हें फार्मर आईडी बनवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, वेबसाइट में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं. सर्वर डाउन रहने के कारण कई बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो रही है. जिससे किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. अत्यधिक ठंड के कारण भी किसानों की शिविरों में उपस्थिति अपेक्षाकृत कम देखी जा रही है. किसानों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि यदि समय पर फार्मर आईडी नहीं बन पायी तो पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त रुक सकती है. इसे लेकर किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं. प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी रूबी कुमारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जगह-जगह पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी किसान को फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन में परेशानी न हो और सभी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है