Samastipur News:फर्जी निकासी का हुआ पर्दाफाश, हंगामा

मुसरीघरारी नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय डगरूआ के एचएम द्वारा बिना सचिव के बताये रुपए की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:38 PM

Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय डगरूआ के एचएम द्वारा बिना सचिव के बताये रुपए की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. फर्जी निकासी की सूचना पाते ही सचिव और ग्रामीणों ने पहुंच कर हंगामा किया. विद्यालय के सचिव मनीषा कुमारी ने आरोप लगाया है कि एचएम मोनिका कुमारी द्वारा पिछले तीन वर्ष से हमारे फर्जी हस्ताक्षर करके पैसे की निकासी की जा रही है. वहीं विद्यालय के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सत्यनारायण चौधरी ने भी बताया कि एचएम द्वारा फर्जी निकासी कर लेने की जानकारी मिली तो हम ग्रामीणों के साथ विद्यालय पर आकर एचएम से पूछताछ की. इस फर्जी निकासी को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. अधिकारियों के द्वारा जांच की जायेगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है