Samastipur News:पीड़ित परिवार से मिलकर जतायी संवेदना
शहर के गोलापट्टी निवासी अर्जुन आनंद के आनंद स्टोर पर बीते दिनों अपराधियों द्वारा लूट पाट के दौरान उनके पुत्र अभिषेक आनंद और अनुराग आनंद को गोली मार कर जख्मी कर दिया.
Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के गोलापट्टी निवासी अर्जुन आनंद के आनंद स्टोर पर बीते दिनों अपराधियों द्वारा लूट पाट के दौरान उनके पुत्र अभिषेक आनंद और अनुराग आनंद को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद नित्यानंद राय, विधान परिषद तरुण कुमार, जिला अध्यक्ष शशिधर झा एवं नीलम साहनी ने पीड़ित परिवार से मिलकर दुख प्रकट किया. अपराधियों की गिरफ्तारी और परिवार को सुरक्षा मुहैया करने हेतु निर्देशित किया. साथ ही दलसिंहसराय के सभी व्यवसायियों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई. इसमें खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार एवं अवधेश कुमार, सुरेंद्र शाह, अनिल साह, संतोष कुमार सुरेखा, उत्सव जायसवाल, गोविंद मृणाल, धीरज कुमार, अमन कुमार, गीता साह आदि उपस्थिति थे. दूसरी और स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा जल संसाधन सह संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय चौधरी के निवास स्थान केवटा में मिल कर कारोबारी से मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी कि घटना के साथ शहर के अन्य समस्याओं पर चर्चा की. मंत्री ने शहर में आपराधिक घटना कि रोकथाम के लिए सभी लोगों को एकजुट रहने की सलाह के साथ साथ पुलिस प्रशासन से सहयोग लेते रहने कि सलाह दी. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुशील कुमार सुरेका, स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, गोपाल ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
