Samastipur News:आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेंगे भूतपूर्व सैनिक

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें भूतपूर्व सैनिक द्वारा सामाजिक कार्यों में दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की गयी

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 28, 2025 7:10 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें भूतपूर्व सैनिक द्वारा सामाजिक कार्यों में दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व सैनिक समाज हित में अपने अनुभव एवं सेवा भाव से विशेष योगदान देंगे. विशेष रूप से अपने क्षेत्र के एक या दो आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर उनमें पोषण,शिक्षा तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर सामाजिक संरचना को सशक्त बनाना तथा भूतपूर्व सैनिकों को समाज सेवा से जोड़ना है. बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी, समाजसेवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है