Samastipur News:बच्चे को कठिन विषय भी सुगमता से सिखाया जा सकता है : पीयूष

व्यवस्थित और अनुशासित कक्षा कक्ष होने पर बच्चे को कठिन विषय भी सुगमता से सिखाया जा सकता है.

By Ankur kumar | July 27, 2025 5:21 PM

Samastipur News: रोसड़ा : व्यवस्थित और अनुशासित कक्षा कक्ष होने पर बच्चे को कठिन विषय भी सुगमता से सिखाया जा सकता है. यह बात सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स मुजफ्फरपुर से आये रिसोर्स पर्सन प्रेम पीयूष ने कही. वे सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में आयोजित हाउस इन ट्रेनिंग को संबोधित कर रहे थे. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विषय प्रवेश कराते हुए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण में बढचढ कर भूमिका निभाने का आह्वान किया. सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा के प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने ऐसे उपयोगी कार्यक्रम के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया.संचालन मीडिया प्रभारी आचार्य विजयव्रत कंठ ने किया. बताते चलें कि सीबीएसई नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग ले रहे 55 शिक्षकों को कक्षा कक्ष प्रबंधन से संबंधित कई प्रभावकारी जानकारी गतिविधियां के माध्यम से दी गईं. मौके पर आचार्य घनश्याम मिश्र, रामबाबू दास, मनोज कुमार राय, रवींद्र ठाकुर, शत्रुघ्न सिंह, रविचंद्र गौर, राघवेंद्र कुमार, मनीष ठाकुर, मनोज कुमार, मंजीत चौबे, शेषनारायण सिंह, रामशंकर झा, सीताकांत झा, अंजू कुमारी, पूनम सिंह, पूनम कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रीना कुमारी, अर्चना राय, श्वेता झा, मीना कुमारी, नूतन देवी, सरिता झा, मोहिनी कुनारी, अर्चना देवी, संजय कुमार मिश्र, रमेशचंद्र राजेश झा, उमाशंकर मिश्र, अभिराम राय, प्रकाशचंद्र नायक, अरुण झा, राज कुमार कुंवर, प्रकाशचंद्र नायक, सुमन कर्ण, आस्तिक चंद्रकांत, पंकज कुमार, रवींद्र पांडेय आदि तत्पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है