Samastipur News:बीस सूत्री की बैठक से भगाये गये पटोरी के कनीय विद्युत अभियंता

मोहनपुर प्रखंड नवगठित बीस सूत्री की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की.

By Ankur kumar | May 23, 2025 7:00 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड नवगठित बीस सूत्री की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की. संचालन सचिव सह बीडीओ कृष्णा कुमारी ने किया. प्रखंड सभागार में हुई बैठक में ज्वलंत समस्याओं के बाण अधिकारियों को भेदते रहे. कठिनाइयों को लेकर सदस्यों की उत्तेजना रह रह कर उबाल खाती रही. सदस्य देवानंद सिंह ने जब आमजनों के सरोकार वाला गुस्सा का इजहार किया तब पटोरी विद्युत कनीय अभियंता को सदन के बाहर का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर होना पड़ा. ओम प्रकाश सिंह ने बीते दिनों आयी आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल व तार की मरम्मति का हवाला देते हुए कहा कि टूटे, गिरे विद्युत पोल की जगह विद्युत प्रवाहित तार को हरे भरे आम पेड़ की टहनियों के सहारे गांव गांव बिजली मुहैया कराने का जोखिम भरा दुस्साहस किया गया है. जवाब देने मोहनपुर कनीय विद्युत अभियंता की जगह मौजूद पटोरी के कनीय अभियंता जब उठ खड़े हुए इसे देख कर सदस्यों ने उन्हें वहां से भाग जाने को कहा. सदस्यों का आक्रोश यहीं नहीं रुका. सदस्य मिथिलेश झा ने सीडीपीओ कार्यालय पर संगीन आरोप लगाकर सदन को शर्मसार कर दिया. कहा कि सीडीपीओ कार्यालय क्षेत्राधीन आंगनबाड़ी केंद्रों से हर माह ढाई हजार वसूलता है. वहीं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला आवश्यक पोषाहार भी हजम किया जाता है. इसे सुनकर सदस्य हाय-तौबा मचाते हुए माथा पीटते दिखे. इस प्रकार कई सदस्यों ने अलग-अलग विभागों की कारगुजारियों की शिकायत की. बैठक में स्थानीय विधायक राजेश कुमार, प्रमुख अमर कुमार, बीईओ अजित झा, बीपीआरओ सोमलता, एसएचओ अजित द्विवेदी, उमाकांत निषाद, चुन्नी सिंह, मिथिलेश झा, देवानंद सिंह, वीर बहादुर सिंह, उमाकांत राय, जयलाल चौधरी, रामाधार सिंह, सुजीत यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है