Samastipur News:राजनीतिक दल पात्र नागरिकों को प्रपत्र भरने के लिये प्रेरित करें : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | August 19, 2025 6:56 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. इसमें मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर भी उपस्थित थे. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों पर विस्तारपूर्वक विचार किया गया. मान्यता दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण नये पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने व सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया. कहा गया कि सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से पात्र नागरिकों को प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य सुनिश्चित किया जायेगा. 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में अनिर्वाय रूप से जोड़ा जायेगा. निर्वाचक नामावली संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत व आपत्ति के त्वरित निष्पादन के लिए अनुमंडल स्तर पर विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त गतिविधियों में पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित करने के लिये सभी दलों से सहयोग करने को कहा गया. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गयी की वे पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे ताकि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अद्यतन बनाया जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है