Samastipur News:बिना पूर्व सूचना 3 घंटे बिजली बंद, लोग रहे परेशान

बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 22, 2025 5:59 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है. विदित हो कि रविवार को भी ई पावर हाउस से जुड़े विभिन्न फीडरों की बिजली करीब तीन घंटे से अधिक गुल रही. सड़क किनारे के पेड़ों की कटाई एवं मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली को बंद किया गया था. रविवार की सुबह विद्युत कंपनी ने शहर के कुछ इलाकों में पेड़ों छंटाई करने के नाम पर करीब साढ़े तीन घंटे विद्युत सप्लाई बंद रखी. रविवार अवकाश होने के कारण लोगों के घरों के कई काम प्रभावित हुए. वहीं गर्मी से भी लोग परेशान होते देखे गये. लोगों का कहना था विद्युत कंपनी ने बिना जानकारी के कुछ इलाकों में सुबह 7 बजे से सप्लाई बंद कर दिया था, जिससे समस्या हुई है. इधर, आमलोगों ने विभागीय अभियंता की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि शहर के विभिन्न भागों में सालों भर मेंटनेंस कार्य के नाम पर बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली सप्लाई बंद कर प्रताड़ित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है