बिना पूर्व सूचना के मेंटनेंस कार्य से छह घंटे बंद रही बिजली

मोहनपुर पावर ग्रिड में रविवार को विद्युत संचरण लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया. लेकिन इसकी पूर्व सूचना नियमानुसार उपभोक्ताओं को नहीं दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:30 PM

समस्तीपुर: मोहनपुर पावर ग्रिड में रविवार को विद्युत संचरण लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया. लेकिन इसकी पूर्व सूचना नियमानुसार उपभोक्ताओं को नहीं दी गई. सुबह 10:40 से शाम 4:05 मिनट तक बिजली बंद रहने से लोग परेशान हुए. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिना सूचना के मेंटेनेंस कार्य किया गया. इस वजह से बिजली संबंधी काम प्रभावित हुए. ग्रिड जेई अजय कुमार ने बताया कि 33 केवी से जुड़े विद्युत संचरण लाइन में वार्षिक शीतकालीन मेंटेनेंस के कारण 33 केवी सिरसिया, खानपुर, मथुरापुर, मोहनपुर, रेलवे एवं लगुनियां पीएसएस की विद्युत आपूर्ति को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद किया गया था.

– सुबह 10:40 से शाम 4:05 मिनट तक बिजली सप्लाई रही प्रभावित

इस दौरान उपभोक्ता बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति बहाल करने की मांग करते रहे, लेकिन अधिकारी जल्द बिजली बहाल कराने का आश्वासन देते रहे. करीब शाम चार बजे बिजली सप्लाई दी गयी तो लोगों ने राहत की सांस ली. अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है