Crime news from Samastipur:भूमि विवाद में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Ankur kumar | May 20, 2025 7:12 PM

Crime news from Samastipur:शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के विशुन दयाल राय के पुत्र रण बहादुर राय उर्फ बबलू राय (60) के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रण बहादुर राय एवं अमरजीत कुमार के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. 10 मई की सुबह भूमि विवाद में रण बहादुर राय के घर पर अमरजीत कुमार, लालू राय, सविता देवी, सहदेव राय हथियार से लैस होकर रण बहादुर राय के घर पर चढ़े और फायरिंग की. गोली नहीं लगी तो बट से सर फाड़ दिया. मारपीट में हाथ एवं पैर तोड़ दिया. बेटा एवं पुतोह के साथ भी मारपीट की. गले से सोने का चेन छीन लिया. स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर हालत में उन्हें पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना को लेकर इससे पहले पटोरी थाने में आवेदन दिया गया. हालांकि उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन नहीं मिला. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. डीएसपी बिरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की जांच स्वयं करेंगे. मंगलवार की दोपहर पीएमसीएच में चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गई. मंगलवार की शाम शव घर लाया गया. मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है