Samastipur News:व्यवसायी से लूटपाट व गोलीबारी में आठ बदमाश थे शामिल, एक गिरफ्तार

शहर के सरदार गंज विद्यापतिनगर रोड में स्थित आनंद स्टोर किरण दुकान में बीते दिनों लूटपाट के दौरान दो व्यवसायी भाई के साथ हुई गोलीबारी में आठ बदमाश शामिल थे.

By PREM KUMAR | May 30, 2025 10:46 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के सरदार गंज विद्यापतिनगर रोड में स्थित आनंद स्टोर किरण दुकान में बीते दिनों लूटपाट के दौरान दो व्यवसायी भाई के साथ हुई गोलीबारी में आठ बदमाश शामिल थे. घटना के दौरान दो बदमाश की मॉब लिंचिंग में लोगों ने पीट-पीटकर और गोली मार कर हत्या कर दी थी. जबकि छह बदमाश फरार हो गये थे. फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 18 मई की संध्या आनंद स्टोर में लूटपाट और व्यवसायी भाई अभिषेक आनंद और अनुराग आनंद को गोली मार जख्मी करने के मामले ने शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिला हत्था ओपी क्षेत्र महेश गांव निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा के पुत्र रितिक राज के रूप में किया गया है.

– दो बदमाशों की मॉब लींचिंग में हुई थी मौत

उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि विद्यापतिनगर के मॉब लींचिंग के शिकार हुए मृतक बदमाश मरवा गोपालपुर वार्ड 10 निवासी विजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार, हत्था ओपी क्षेत्र के तेपड़ी पंचायत के शंकरपुर वार्ड 15 निवासी मंजय पासवान के साथ अन्य बदमाशों के साथ जेल में ही आनंद स्टोर में लूटपाट की योजना बनाई थी. जेल से छूटने के बाद प्रिंस उसके अन्य साथी के साथ दोस्त लूटपाट करने पहुंचे थे. इसी दौरान लूटपाट करने का विरोध करने पर गोलीबारी हो गई. इस घटना के बाद बाहर खड़े विद्यापतिनगर का दो और बाकी मुजफ्फरपुर का चार बदमाश फरार हो गये. जबकि प्रिंस और प्रेम कुमार को लोगों ने पकड़ लिया. जिसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. डीएसपी ने बताया घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तार को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में समस्तीपुर तकनीकी शाखा से पुनि शिवपूजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, विशाल कुमार सिंह, अमित कुमार, शेखर कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है