Samastipur news:नाला उड़ाही की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च कर किया पुतला दहन

भाकपा माले चांदचौर पश्चिमी व मथुरापुर पंचायत कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 11:06 PM

Samastipur news:उजियारपुर : भाकपा माले चांदचौर पश्चिमी व मथुरापुर पंचायत कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. नेतृत्व पार्टी के पंचायत सचिव पप्पू यादव ने किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बीपीआरओ का पुतला दहन कर विरोध जताया. इनकी मुख्य मांगों में मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक नाला उड़ाही कराने, सड़क पर हो रहे जलजमाव का निकासी करने, दुर्गन्ध फैलने से रोकने, पंचायत में ध्वस्त हो चुके नल-जल योजना को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की स्वच्छता और विकास नीति भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है. वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक जनता की बुनियादी सुविधाओं का निदान नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश, शमीम मन्सुरी, अर्जुन दास, राज कुमार, अमरजीत पाल, रामबलि सिंह, मंजर कुमार महतो, महेश राम, संजय राऊत, ज्योति राम, राज कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है