Samastipur News:शिक्षा सेवकों को कार्यशाला में मिला टास्क
प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा सेवक अब उपस्थित नहीं रहेंगे बल्कि नामांकित छात्रों को स्कूल पहुंचा कर छात्रों के छीजन को रोकने पोषक क्षेत्र में घूमेंगे.
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा सेवक अब उपस्थित नहीं रहेंगे बल्कि नामांकित छात्रों को स्कूल पहुंचा कर छात्रों के छीजन को रोकने पोषक क्षेत्र में घूमेंगे. स्कूल टाइम से अलग दो घंटे महादलित बच्चों व नव साक्षर महिलाओं को पढ़ायेंगे. शिक्षा विभाग सभी सेवकों को एक पंजी उपलब्ध करायेगी. जिसका संधारण कर शिक्षण केंद्र पर रखना अनिवार्य होगा. इसमें इस बात का जिक्र होगा कि किस माह में कितने बच्चों का नामांकन कराया गया. कितनी महिलाओं को साक्षर बनाया गया. यह टास्क बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में शिक्षा सेवकों की कार्यशाला आयोजित कर दिया गया. शिक्षा सेवकों को संबोधित करते हुए लेखपाल योगेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिनों के अंदर एक सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें इस बात को चिन्हित किया जायेगा कि गांव में कितने टोले महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. उनकी आबादी क्या है. इसी के आधार पर शिक्षा सेवकों की रिक्ति निकाली जायेगी. फिर चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस अवसर पर सभी सेवकों को कार्य व दायित्व का भी बोध कराया गया. मौके पर केआरपी नीरज कुमार, राजाराम महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
