Samastipur News:प्राथमिक विद्यालय बलहा का शिक्षा समिति गठित

प्राथमिक विद्यालय बलहा में विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए सोमवार को आमसभा हुई.

By Ankur kumar | July 14, 2025 6:05 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्राथमिक विद्यालय बलहा में विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए सोमवार को आमसभा हुई. अध्यक्षता संकुल समन्वयक अविनाश कुमार ने की. सर्वसम्मति से पिछड़ा वर्ग से दो, अति पिछड़ा वर्ग से दो, सामान्य वर्ग से दो एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से दो सदस्यों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से पूनम देवी को सचिव पद के लिए चुना गया. संकुल समन्वयक ने शिक्षा समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का विकास एवं छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. यह समिति छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय के बीच सेतु का काम करती है. मौके पर एचएम रमेश कुमार सिंह, शिक्षिका सुमन कुमारी, मो. अहसान परवेज आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है