Railway news from Samastipur:दशहरा के युवक की ट्रेन में हुई मौत
मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा के युवक की ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाने के कारण मंगलवार की रात मौत हो गयी.
Railway news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा के युवक की ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाने के कारण मंगलवार की रात मौत हो गयी. जिसकी पहचान गांव के रामप्रवेश राम के पुत्र आनंद भूषण प्रसाद (27) के रूप में की गई है. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि आनंद भूषण बीते दो महीने से दिल्ली के एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. तबीयत खराब होने के कारण वह साथी के साथ गांव लौट रहा था. इसी बीच कानपुर स्टेशन के समीप पहुंचने के दौरान वह बेहोश हो गया. उसके प्राण-पखेरू उड़ गये. परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. घटना की सूचना पर बुधवार को घर पहुंचकर प्रमुख अमर कुमार व विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
