Samastipur News:गर्मी का असर, स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति बढ़ी

बढ़ती गर्मी में स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति की डिमांड बढ़ा दी है करीब 1.5 गुना से ज्यादा डिमांड बढ़ी है.

By PREM KUMAR | May 14, 2025 10:55 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बढ़ती गर्मी में स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति की डिमांड बढ़ा दी है करीब 1.5 गुना से ज्यादा डिमांड बढ़ी है. गत साप्ताह करीब 20 फीसदी डिमांड में तेजी आई है ट्रेनों और पैंट्रीकार में रेल नीर की आपूर्ति व्यवस्था की जा रही है. गर्मी के तपिश से लोगों की हलक सुख रहे हैं. स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति के प्रमुख संसाधनों में देने की शामिल है. ऐसे में ट्रेन रुकने के साथी यात्री टूट पढ़ते हैं फिलहाल औसतन 1200 पेटी रोजाना की बिक्री की जा रही है. समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा- रक्सौल स्टेशन पर रेल नीर की व्यवस्था अनिवार्य है विगत साल गर्मी बढ़ने के साथ जून माह में रेल नीर की आपूर्ति पूरी तरह चढ़ मढ़ा गई थी. जिसके बाद अन्य ब्रांड के पानी को बिक्री की अनुमति आईआरसीटीसी की ओर से दी गई थी. ऐसे में बढ़ते गर्मी के साथ पानी की आपूर्ति एक चुनौती बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है