Samatipur : डीएसपी ने किया थाना का निरीक्षण
रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने शिवाजीनगर थाने का निरीक्षण किया.
शिवाजीनगर . रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने शिवाजीनगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेख पंक्तियों की जांच-पड़ताल कर लंबित कांडों की स्थिति तथा विधि-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों का गहन समीक्षा की. निरीक्षण दौरान डीएसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएसपी ने थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार को क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान को तेज करने के निर्देश दिये. डीएसपी ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे को देखते हुए रात्रि गश्ती को और भी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में रात्रि गश्ती के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर पुलिस की सतत निगरानी बेहद जरूरी है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.निरीक्षण दौरान थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को अनुशासन बनाये रखने, आम जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर एएसआई प्रवीण कुमार, राम कुमार सिंह, श्रवण पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
