Samastipur News:पाग देकर डीआरएम का किया गया स्वागत
एससी एसटी रेलवे संघ के नेतृत्व में नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की गई.
Samastipur News:समस्तीपुर : एससी एसटी रेलवे संघ के नेतृत्व में नव पदस्थापित मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की गई. इसमें पूर्व मंडल मंत्री लाल बाबू राम व जोनल उपाध्यक्ष रमाकांत राम उपस्थिति थे. मखान से बना माला, पाग, शाल व एक दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया. पूर्व मंडल मंत्री श्री राम ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया कि रेलवे बोर्ड के नियम में व कर्मचारी हित में कार्य करते रहें. कर्मचारी भी और ज्यादा मेहनत ईमानदारी के साथ मंडल प्रशासन को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते रहेंगे. समारोह में सीओएस रामू राम, ओएस रामचंद्र प्रसाद, बदलाघाट के अरविंद कुमार, ओएस कार्मिक संजय राम, लोको पायलट संजीव कुमार, टेलीकॉम संतोष कुमार, कैरेज जमादार चंद्रदेव राम, अनिल कुमार, इरशाद अहमद, श्रवण कुमार, विनोद राम, दीपक कुमार समेत अन्य कर्मचारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
