Samastipur News:ढोली व कर्पूरीग्राम स्टेशन पर डीआरएम ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा

सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने शनिवार को ढोली और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया

By PREM KUMAR | June 28, 2025 10:42 PM

Samastipur News:समस्तीपुर. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने शनिवार को ढोली और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता का समग्र मूल्यांकन करना था. निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने दोनों स्टेशनों के प्रमुख क्षेत्रों जैसे यात्री प्रतीक्षालय, जल आपूर्ति, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म की संरचना, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति का गहन अवलोकन किया.इस अवसर पर उन्होंने संबंधित स्टेशन अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि प्लेटफॉर्म की ऊंचाई में आवश्यकतानुसार सुधार हो. छायादार बैठने की सुविधाओं में वृद्धि,दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प, संकेत बोर्ड एवं प्राथमिकता व्यवस्था, स्टेशन परिसरों में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने की पहल हो. निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय रेलवे कर्मियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है