samastipur :समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन पर गहराया पेयजल संकट

तापमान चढ़ा हुआ है. वहीं अब रेल यात्रियों के हलक भी सूखने लगे हैं. ऐसे में समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशन पर पेयजल संकट गहरा गया है.

By RANJEET THAKUR | June 18, 2025 9:44 PM

समस्तीपुर . तापमान चढ़ा हुआ है. वहीं अब रेल यात्रियों के हलक भी सूखने लगे हैं. ऐसे में समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशन पर पेयजल संकट गहरा गया है. रेल नीर की व्यवस्था दोनों स्टेशन पर ठप हो गई है. ऐसे में अब यात्रियों को बोतल बंद पानी के लिए अन्य विकल्प पर निर्भर रहना होगा. समस्तीपुर में 18 जून से लेकर 2 जुलाई तक और दरभंगा में 17 जून से लेकर 1 जुलाई तक आईआरसीटीसी ने पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरे अप्रूव्ड पानी की बिक्री की इजाजत दी है. 15 दिनों के लिए मोहलत दी गई है. इसमें रेल नीर के अलावा 14 तरह के अप्रूव्ड पानी की बिक्री भी की जायेगी. जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिल पाये. बताते चलें कि समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर रेल नीर अनिवार्य था. फिलहाल दानापुर प्लांट से यहां आपूर्ति की जाती थी. पिक टाइम में रोजाना 1600 से लेकर 2000 पेटी तक की आपूर्ति एक स्टेशन पर हो रही थी. अधिकारियों की माने तो यात्रियों को पेयजल संकट नहीं हो इसके लिए अन्य ब्रांड की बिक्री की अप्रूवल दी गई है. रेल नीर की व्यवस्था ठप होने का असर रनिंग ट्रेनों पर भी पड़ेगा. बिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेन समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन से रेल नीर की आपूर्ति लेते थे. जिन्हें अब हाजीपुर स्टेशन पर निर्भर रहना होगा. फिलहाल जानकारी के अनुसार हाजीपुर में रेल नीर की पर्याप्त व्यवस्था है. जहां से ट्रेनों में इसकी आपूर्ति हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है