Samastipur News:स्कूलों में जाकर डॉक्टर बच्चों को देंगे विटामिन
स्कूली बच्चों में विटामिन की कमी से होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने की योजना बनाई है.
Samastipur News: समस्तीपुर : स्कूली बच्चों में विटामिन की कमी से होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने की योजना बनाई है. यह पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में चलाई जायेगी. मेडिकल टीमें प्रखंडवार स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच करेगी. विटामिन ए, डी, बी12 जैसी कमी पाये जाने पर बच्चों को मुफ्त दवा और उनके परिवार को पोषण संबंधी परामर्श दिया जायेगा. इसमें पौष्टिक आहार, धूप में खेलने की आदत और विटामिनयुक्त भोजन की जानकारी शामिल होगी. अभियान का दायरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक रहेगा, ताकि पोषण संबंधी जागरूकता की कमी से जूझ रहे गांवों के बच्चों को भी लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
