कम विद्युूत कनेक्शन पर डीएम ने तीनों कार्यपालक अभियंता पर जतायी नाराजगी

भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विद्युत कोषांग, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय की बैठक की

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:42 PM

समस्तीपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विद्युत कोषांग, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय की बैठक की. जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी कार्यपालक अभियंता,विद्युत आपूर्ति को निर्देश दिया गया की क्षेत्र विशेष में विद्युत आपूर्ति में कटौती करने ,आपूर्ति बंद करने से पहले निश्चित रूप से मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को सूचित करें ताकि वे पर्याप्त मात्रा में जल का संग्रहण पूर्व से कर लें. विद्युत आपूर्ति में ब्रेक डाउन नहीं हो ,इसका समुचित उपाय करें. लोड शेडिंग के समस्या से निजात के लिए हमेशा सचेत रहें एवं मुख्यालय पटना के संपर्क में रहें. अपनी विद्युत के मांग के बारे में उन्हें अवगत कराते रहें. बताते चलें कि इस जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए तीन कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर, रोसड़ा और दलसिंहसराय पदस्थापित हैं. जिलाधिकारी के द्वारा इन्हें डिवीजन वाइज एवं ड्यूरेशन वाइज विद्युत आपूर्ति का आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2024 में जिले में कुल 71 ट्रांसफार्मर बदले गये हैं. शहरी क्षेत्रों में खराब हुए ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटों के अंदर बदला गया है. समीक्षा के दौरान कम विद्युत कनेक्शन देने के कारण तीनों कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति पर जिलाधिकारी नाराज गी जतायी. विद्युत से हुए मृत्यु के मामले में मुआवजा भुगतान से संबंधित लंबित मामलों एवम विद्युत के नीलामपत्र वाद की भी समीक्षा की गयी. दलसिंहसराय में विद्युत के कुल 275 नीलाम पत्र के वाद दायर किये गये हैं. रोसड़ा में 97 नीलाम पत्र वाद में से एक का भी निष्पादन नहीं हुआ है. स्मॉर्ट मीटर लगाने एवं जर्जर तार बदलने का भी निर्देश दिया गया. दलसिंहसराय में 5500 के विरुद्ध 1300 स्मार्ट मीटर एवं रोसड़ा में 825 के विरुद्ध 292 स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version