Samastipur News:दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिले जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष

प्रखंड के बिनगामा के शिक्षक अमरेंद्र कुमार राय के परिजनों से मंगलवार को जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर ने मुलाकात की

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:08 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बिनगामा के शिक्षक अमरेंद्र कुमार राय के परिजनों से मंगलवार को जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाने में सबसे पहले शिक्षा विभाग को तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत है. इसे लेकर शिक्षकों को मानसिक परेशान से अवगत होने पड़ता है. आये दिन शिक्षक इसे लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. गौरतलब है कि शिक्षक अमरेंद्र कुमार राय की मौत सोमवार को मधेपुर के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी. इस मौके पर सरोज राय, मनोज सिंह, शिवनाथ सिंह, करणजीत राय, शक्ति सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है