Samastipur News:योग पर परिचर्चा आयोजित

प्रखंड के सकरपुरा में रविवार को योग विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई. शिक्षाविद् महेश्वर झा निराला ने कहा कि योग में बहुत बड़ी शक्ति है

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 22, 2025 6:02 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के सकरपुरा में रविवार को योग विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई. शिक्षाविद् महेश्वर झा निराला ने कहा कि योग में बहुत बड़ी शक्ति है. यह मन, शरीर और आत्मा को सुदृढ़ बना देता है. लेकिन यदि इसे ठीक से न किया जाए तो इसे कमजोर भी बना देता है. अर्थात यह इसे जोड़ता तो है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में इसे तोड़ भी देता है. चाहे वह आसन, ध्यान या प्राणायाम हो. उन्होंने लोगों से दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से शामिल करने की अपील की. मौके पर हरिनंदन महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है