Samastipur News:भाजपा की बैठक में चुनाव पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी विभूतिपुर दक्षिणी मंडल कार्य समिति की बैठक कबीर मठ देसरी में मंगलवार को संपन्न हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:43 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : भारतीय जनता पार्टी विभूतिपुर दक्षिणी मंडल कार्य समिति की बैठक कबीर मठ देसरी में मंगलवार को संपन्न हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्षता राहुल कुमार ने की. संचालक मंडल महामंत्री मिथलेश कुशवाहा ने किया. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाये रखने और आमलोगों तक केंद्र सरकार की उपलब्धि को पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा ने सभी नव मनोनीत मंडल पदाधिकारी को बधाई दिया. साथ ही कार्यकर्त्ताओं से चुनावी मोड में रहने की अपील की. मौके पर जिपा अमन पाराशर, दिनेश ठाकुर, राकेश पासवान, चंद्रमौली पोद्दार, पंकज राय, गणपति राय, राकेश कुमार, मुकेश सिंह, शिव कुमार, सिकंदर कुमार, अवधेश कुमार, आनंद चौधरी, रामसेवक राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है