Samastipur: डीआईजी करेंगे हलई थाना भवन का उद्घाटन
करीब 43 साल बाद आज हलई थाना को विधिवत रूप से मॉडल भवन मिल जायेगा. काफी इंतजार के बाद वर्षों से उठाई जा रही आवाज को अब विराम लग गया है.
मोरवा . करीब 43 साल बाद आज हलई थाना को विधिवत रूप से मॉडल भवन मिल जायेगा. काफी इंतजार के बाद वर्षों से उठाई जा रही आवाज को अब विराम लग गया है. दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी गौतम मेश्राम इसका उद्घाटन करेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस मॉडल थाना भवन के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर ऑनलाइन की सारी व्यवस्था थाना में उपलब्ध होगी. चारों तरफ सीसीटीवी की निगरानी होगी. बेहतरीन पुलिसिया व्यवस्था से लोगों को लाभ पहुंचेगा. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एसपी, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है. थाना भवन को पूरी तरह सुसज्जित किया गया है. अतिथियों के स्वागत के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. बताते चलें कि चकलाल शाही चौक पर काफी दिनों तक संचालित होने के बाद हलई थाना का नया भवन फोर लेन के बगल में पचभिंडा में शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि पहले हलई ओपी को थाना का दर्जा मिला. अब इसे मॉडल भवन मिलना क्षेत्र के लिए काफी गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
