Education news from Samastipur:बिथान आगमन पर डीईओ को किया गया सम्मानित

डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड के उजान स्थित मदरसा, प्राथमिक विद्यालय गाजाबाजा मुशहरी, मध्य बिथान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 1 का निरीक्षण किया.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 10:47 PM

Education news from Samastipur:बिथान : डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड के उजान स्थित मदरसा, प्राथमिक विद्यालय गाजाबाजा मुशहरी, मध्य बिथान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 1 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीआरसी पहुंचने पर बीईओ मनोज कुमार मिश्र की उपस्थिति में शिक्षक संगठन की ओर से मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला एवं चादर से उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक संगठन द्वारा भीषण गर्मी क देखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन करने, वर्ष 2022 में नियुक्त शिक्षकों का लंबित एरियर भुगतान कराने, बीपीएससी शिक्षकों का एचआरए एवं इंक्रीमेंट में सुधार करने एवं सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का फिक्सेशन कराने की मांग की गई. डीईओ ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर डीडीओ मुशहरू पंडित, लेखापाल दिलीप कुमार, डाटा इंट्री आपरेटर ज्ञानोदय, पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, एचएम सिकन्दर बिहारी, मनोज मुखिया, रमेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार, संतोष ठाकुर, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार गांधी, मुकेश कुमार, संजीत कुमार, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है