Samastipur : टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन
गंगापुर सीआरसी स्तर पर मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर . गंगापुर सीआरसी स्तर पर मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने शैक्षणिक मॉडल के माध्यम से अपनी बौद्धिक क्षमता व दक्षता का भी प्रदर्शन किया. संचालक सुधीर कुमार, समन्वयक अखिलेश ठाकुर, राकेश कुमार व सेवानिवृत्त शिक्षिका मांडवी कुमारी ने संयुक्त रूप से टीएलएम मेला का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छोटे बच्चों के मन से किताबी पढ़ाई का बोझ व डर कम करना आज की एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच व उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते हैं. इसमें शिक्षक बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के विज्ञान व गणित विषयों की पढ़ाई को मॉडल के माध्यम से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं. इस टीएलएम मेले ने शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया. यह आयोजन शिक्षकों को एक-दूसरे से जुड़ने और अनुभवों को साझा करने का मंच भी बना. जिससे निपुण बिहार मिशन के तहत शिक्षा में एक नये अध्याय की शुरुआत हुई. मंच संचालन वरीय शिक्षक नदीम खान ने किया. निर्णायक मंडल सदस्य रतन कुमार, तनुजा वर्मा ने विजेता प्रियंका कुमारी, दिलीप कुमार, मीनाक्षी कुमारी, रोहिणी कुमारी, अनुराग, बेबी कुमारी, निखिल कुमार, निकिता कुमारी को सम्मानित किया. मौके पर अफरोज आलम, राकेश कुमार, संगीता कुमारी, ललित झा, नुरूल हसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
