Samastipur News:स्थानीय उम्मीदवार की उठी मांग

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास स्थानीय उम्मीदवार की जीत से ही संभव है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 14, 2025 7:37 PM

Samastipur News:उजियारपुर : उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास स्थानीय उम्मीदवार की जीत से ही संभव है. गुरुवार को लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड दो स्थित राजेन्द्र सिंह के दरवाजे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपप्रमुख प्रमोद कुमार राय ने कही. उन्होंने कहा कि भगवानपुर कमला निवासी समाजसेवी राजू सहनी आपके नेता ही नहीं आपके क्षेत्र का बेटा भी है. इस चुनाव में गरीब गुरबों की हमेशा सुख दुख में साथ देने वाले बेटा की जरूरत बताया. वहीं राजू सहनी ने उपस्थित लोगों से एक बार मौका देने की अपील की. ताकि क्षेत्र में लगी जनसमस्याओं का निदान व विकास की गति मिल सकें. मौके पर उमाकांत सहनी, पूर्व मुखिया रिजवी उर्फ भाईजान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष खूबलाल सिंह, जितेन्द्र सहनी, लालो सिंह, भीम सहनी, उमेश सहनी, सियाराम राय, मो. निजाम, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है