Samastipur : आरएसएस के समर्पित कार्यकर्ता प्रभाकर का निधन

प्रखंड की चंदौली पंचायत स्थित मुजौना गांव निवासी प्रभाकर पाठक का निधन हो गया. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 4:32 PM

पूसा . प्रखंड के चंदौली पंचायत स्थित मुजौना गांव निवासी प्रभाकर पाठक का निधन हो गया. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने जीवनपर्यंत शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देकर समाज को नयी दिशा देने का प्रयास किया. मुजौना ठाकुरबाड़ी परिसर में शोकसभा आयोजित की गई. अध्यक्षता गोपी रमण झा ने की. संचालन ध्रुव पाठक ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की. मौके पर शरदेंदु शेखर पाठक, रमाकांत पाठक, अखिलेश मिश्र, रेवती रमण झा, दशरथ झा, महिधर मिश्र, लक्ष्मेश्वर सिंह, गोपाल ठाकुर, ललित झा, आनंद पाठक, राजेश झा, दुर्गेश पाठक, सत्यम झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है