Samastipur News:बाबा साहेब की जयंती मनाने का निर्णय

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष राम सागर पासवान के अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:03 AM

समस्तीपुर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष राम सागर पासवान के अध्यक्षता में हुई. केन्द्रीय कमेटी सदस्य रामाश्रय महतो ने पर्यवेक्षण किया. बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कमेटी सदस्य रामाश्रय महतो ने कहा कि मनरेगा में जो मजदूरों को काम मिलना चाहिए, वह मिलता नहीं है. सभी पंचायतों में पंचायत पर प्रदर्शन खेत मजदूरों को करना चाहिए. 5 मार्च से लेकर 30 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाना है. 26 मार्च को स्पेशल सदस्यता करना है. जिसमें शाखा से लेकर जिला कमेटी के साथी को लगना है. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को खेत मजदूर यूनियन में मनाएगी. बैठक को जिला सचिव राम दयाल भारती, दिनेश पासवान, तिलक सहनी, कुंवर सहनी, राजा राम मोहन राय आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है