Education news from Samastipur:वंदे मातरम के रचनाकार की मनायी गयी पुण्य तिथि
केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित भारत के महान राष्ट्रगान वंदे मातरम् के महान रचनाकार बंकिंग चंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही.
Education news from Samastipur:सरायरंजन : विश्व की अद्वितीय एवं अनुपम रचना है महान भारत का राष्ट्रगान वंदे मातरम्. यह बात प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित भारत के महान राष्ट्रगान वंदे मातरम् के महान रचनाकार बंकिंग चंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. वक्ताओं ने वंदे मातरम् को स्वतंत्रता सेनानियों की वेद वाणी बतायी. जिसकी प्रेरणा से भारत माता की बलि वेदी पर चढ़ते हुए भारत को आजाद कराकर आज महानता के गौरव शिखर पर स्थापित किया है. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा के निर्देशन व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी के संचालन में पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया. वक्ताओं के द्वारा महान रचनाकार बंकिम चंद्र चटर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. डॉ. एसएन झा, डॉ केपी गिरि, डॉ. चंद्रशेखर झा, डॉ. शोभाकांत झा, प्रो पवन कुमार चौधरी, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी, प्रो. हरेकृष्ण चौधरी, चांदनी कुमारी, सलोनी कुमारी, सुरेश कुमार आदि ने पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
