Samastipur News:समस्तीपुर जंक्शन पर डीसीएम के निरीक्षण से स्टॉल संचालकों में हड़कंप
समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों श्रेणी के प्रतीक्षालय की भी जांच की. स्लीपर प्रतीक्षालय में पहुंच कर वहां यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं को देखा. शौचालय की स्थिति की भी जांच की. वहीं जल निकासी की व्यवस्था को भी देखा. इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्टॉल की जांच की. निरीक्षण के दौरान अमूल स्टॉल की भी जांच हुई. वहीं निरीक्षण को लेकर स्टॉल संचालक में हड़कंप मच गया था. बताते चलें कि आगामी 30 मई को रेल मंत्री का संभावित कार्यक्रम है. ऐसे में यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार, राजेश रंजन श्रीवास्तव, रवि सहनी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
