Samastipur News:आज से चेयर कार के साथ चलेगी दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस

पटना से समस्तीपुर आने जाने वाले यात्रियों को अब एसी चेयर कार की भी सुविधा मिलेगी.

By Ankur kumar | July 20, 2025 6:42 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : पटना से समस्तीपुर आने जाने वाले यात्रियों को अब एसी चेयर कार की भी सुविधा मिलेगी. रेलवे ने 13212/11 दानापुर-जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस में एसी चेयर कार देने का निर्णय किया है. 20 जुलाई से एसी चेयर कार के साथ दानापुर से ट्रेन रवाना होगी. जबकि जोगबनी से यह ट्रेन 21 जुलाई से नए कंपोजिशन के साथ रवाना होगी. इसके अलावा रेलवे ने और ट्रेन में एसी चेयर कार की सुविधा बढ़ा दी है. 13213/14 सहरसा जोगबनी एक्सप्रेस में एसी चेयर कार की सुविधा मिलेगी. पहले इन दोनों ट्रेनों में 3 एसी स्लीपर क्लास की सुविधा मिलती थी. ऐसे में रेलवे ने इसके कोच की संख्या भी बढ़ा दी है. इसके अलावा रेलवे में थर्ड एसी कोच की संख्या भी दोनों ट्रेनों में बढ़ा दी गई है. अब एक की जगह दो कोच थर्ड एसी के लगेंगे. ऐसे में कोच की कुल संख्या बढ़कर अब 16 की जगह 18 हो गई है. इससे पहले ट्रेन का कंपोजीशन सामान्य के 7 डब्बे, स्लीपर के 6 डब्बे, एसी के दो डब्बे और चेयर कार के एक डब्बे होंगे. सहरसा से जोगबनी ट्रेन नये कंपोजिशन के साथ ट्रेन 20 जुलाई को रवाना की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है