Samastipur News:ताड़ी दुकान में लगी आग, सिलेंडर फटा, दो दुकान जलकर राख

थाना क्षेत्र के नरहन बेलगाछी के समीप शुक्रवार की रात ताड़ी की दो दुकानों में अचानक आग लग गई. इस घटना में करीब 50 हजार रुपये मूल्य से ऊपर की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 8, 2025 6:40 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन बेलगाछी के समीप शुक्रवार की रात ताड़ी की दो दुकानों में अचानक आग लग गई. इस घटना में करीब 50 हजार रुपये मूल्य से ऊपर की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. बताया जाता है कि नरहन निवासी श्याम चौधरी और लालबोच दोनों भाई हैं. पिछले 25 वर्षों से नरहन बेलगाछी के पास ताड़ी की दुकान चला रहे हैं. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दुकान बंद कर दोनों भाई अपने घर चले गये. दुकानदारों ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनकी ताड़ी दुकान में आग लगा दी गई. आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने जब एक दुकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तभी दुकान के अंदर रखा एक छोटा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर फटने के बाद आग दूसरे दुकान में भी फैल गई. सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग और तेजी से भड़क उठी और दोनों दुकानें धू-धूकर कर जलने लगी. इस घटना में दुकानों के क्वार्टर समेत, दुकान के अंदर रखे कागजात, नगद राशि और अन्य सामान जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान करीब एक घंटे तक धू-धूकर कर जलती रही. इस दौरान अग्निशमन टीम मौके पर नहीं पहुंची. हैरानी की बात यह है कि पुलिस भी उसी रास्ते से गुजरी लेकिन नहीं रुकी. इससे लोगों में काफी रोष है. वहीं स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जमीन जोतकर आसपास की धान की फसल को जलने से बचा लिया. जिससे धान की फसल को नुकसान नहीं हुआ. अग्निशमन टीम में शामिल मुकेश राउत ने बताया कि उन्हें जानकारी विलंब से मिली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है