Samastipur News:लूटकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
थाना क्षेत्र के कल्याणपुर प्लांट के निकट शुक्रवार की रात बाइक छीनकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर प्लांट के निकट शुक्रवार की रात बाइक छीनकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तीनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस घटना में घायल पीड़ित बाइक चालक का इलाज सदर अस्पताल में चलाया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित बाइक सवार घटहो थाना क्षेत्र के कांचा वार्ड 2 निवासी अभिमन्यु कुमार ने स्थानीय थाना में लूटपाट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के महिषी निवासी रितेश कुमार, बाजितपुर बंबइया निवासी मनीष कुमार व उसी गांव के अमरजीत कुमार को आरोपित किया है. तीनों आरोपियों को ग्रामीणों ने लूटी गई बाइक के साथ पकड़ा था. पुलिस ने बाइक जब्त कर तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पीड़ित अभिमन्यु 19 दिसंबर को अपने साथी विकास कुमार और राहुल कुमार के साथ दरभंगा पावर हाउस में ट्रांसफार्मर लगाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर लौट रहे थे. इसी सिंघियाघाट से आगे बढ़ने पर तीनों आरोपित आर वन फाइव बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे. पीछा करते हुए वह गाड़ी उनके सामने में आकर लगाकर मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में अभिमन्यु कुमार का सर फट गया. खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया. उनके साथ गये दोस्तों ने जब हल्ला किया तो आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. वहां जोर-जोर चिल्लाने पर तीनों आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं 112 की टीम को सूचना दी गई. सूचना में पहुंचे पुलिस ने उसे अपने साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
