Samastipur News:गंगौली मंदा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

प्रखंड अंतर्गत गंगौली मंदा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन केशव कुमार झा ने किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 14, 2026 6:41 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड अंतर्गत गंगौली मंदा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन केशव कुमार झा ने किया. व्यवस्था बालेश्वर कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार एवं शिवम कुमार ने किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रसलपुर बनाम दामोदरपुर टीमों के बीच खेला गया. इसमें रसलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. रसलपुर टीम के कप्तान मुन्ना कुमार एवं दामोदरपुर टीम के कप्तान चंदन कुमार हैं. यह क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभाओं को मंच देने, खेल भावना को प्रोत्साहित करने व सामाजिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है