samastipur : भाकपा माले का अंचल सम्मेलन 29 को
भाकपा माले अंचल कमेटी से जुड़े लोगों की बैठक बुधवार को नरहन में संपन्न हुई.
विभूतिपुर. भाकपा माले अंचल कमेटी से जुड़े लोगों की बैठक बुधवार को नरहन में संपन्न हुई. अध्यक्षता महेश कुमार ने की. इसमें आगामी 29 जून को महिषी में प्रस्तावित अंचल सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार किया गया. आगामी 27 जून को बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा का समापन पटपारा उत्तर एवं सीवान चौक बेलसंडीतारा में नुक्कड सभा कर करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने लोगों की समस्याओं से जुड़ कर पार्टी संगठन को ब्रांच स्तर पर मजबूत करने की अपील की. उन्होंने अंचल सम्मेलन के खुले अधिवेशन व आमसभा में प्रत्येक पंचायत से लोगो की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर शाखाओं को सक्रिय रहने को कहा. मौके पर ललन कुमार, अजय कुमार, शंभू कुमार राय, लक्ष्मी नारायण.सिंह, मेघन भगत, शोभाकांत राय, एजाज उल, तेजनारायण सिंह, पंसस विपिन चौधरी, शिवनाथ चौधरी, रंजीत कुमार, महावीर महतो, दिलीप सहनी, अमरजीत यादव, कपिल महतो, नंद कुमार, सरोज कुमार, रामबाबू पासवान, ललित पासवान, दिनेश कुमार, चंदन कुमार, मुरारी रजक, संजय कुमार, दिलीप कुमार, महेन्द्र महतो, रामनारायण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
