Samastipur News:भाकपा माले व किसान महासभा ने किया जिला मुख्यालय में प्रदर्शन

समस्तीपुर : 1857 की आजादी की पहली लड़ाई पहला दिन सांझी शहादत सांझी विरासत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को भाकपा माले एवं किसान महासभा के बैनर तले जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:26 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : 1857 की आजादी की पहली लड़ाई पहला दिन सांझी शहादत सांझी विरासत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को भाकपा माले एवं किसान महासभा के बैनर तले जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ता सरकारी बस स्टैंड में इकठ्ठा होकर नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेडियम गोलंबर होते हुए समाहरणालय पहुंच कर नारेबाजी की. मौके पर संकल्प सभा की गयी. अध्यक्षता माले जिला सचिव उमेश कुमार ने की. संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने किया. मौके पर उपस्थित सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, अमित कुमार, अनिल चौधरी, दिलीप कुमार राय, अशोक कुमार राय, कुंदन कुमार राय, सोनेलाल पासवान, अशोक कुमार, अशोक पासवान, राहुल कुमार, वीरेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 को आजादी की पहली लड़ाई का पहला दिन है. इसमें 84 से अधिक किसानों ने सांझी शहादत दी थी. आज देश में नफरती अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न जातियों एवं सांप्रदायों के बीच कट्टरता पड़ोसा जा रहा है जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता महेंद्र सिंह टिकैत के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है