Samastipur : 86 प्रतिशत से अधिक निर्वाचकों के गणना प्रपत्र अपलोड
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई.
समस्तीपुर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई. इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत किये जा रहे सत्यापन कार्य की प्रगति के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार बताया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक 86 प्रतिशत से अधिक निर्वाचकों का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. बचे हुये निर्वाचकों के गणना प्रपत्र कागजात के साथ प्राप्त करने में बीएलओ, इआरओ, एइआरओ को खुद और बीएलओ के जरिये सहायता करें. डीएम ने बताया कि आज अधिसंख्य मतदान केन्द्रों पर बीएलए और बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी है. जरूरत होने पर एक बार फिर बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार व राजनीतक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
