Samastipur News:निगम के समान्य बोर्ड की बैठक आहुत नहीं होने पर पार्षद करेंगे तालाबंदी

नगर निगम वार्ड 36 के वार्ड पार्षद दीपिका कुमारी ने मेयर अनिता राम को एक आवेदन देकर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक अविलंब आहुत करने की मांग की.

By Ankur kumar | July 21, 2025 6:35 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर निगम वार्ड 36 के वार्ड पार्षद दीपिका कुमारी ने मेयर अनिता राम को एक आवेदन देकर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक अविलंब आहुत करने की मांग की. बताया कि पिछले कई माह से निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक आहुत नहीं की गयी है. इसके कारण नगर का विकास कार्य प्रभावित रहा है. उन्हाेंने बताया कि बिहार सरकार के नगरपालिका अधिनियम 2007 में समान्य बोर्ड की बैठक का प्रावाधान है. पिछले कई माह से स्थानीय वार्ड पार्षदों के द्वारा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और मेयर को आवेदन देकर बार बार समान्य बोर्ड की बैठक आहुत करने की मांग की जा रही है. लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अविलंब इसपर विचार नहीं किया जाता है तो आगामी 26 जुलाई को सभी पार्षद निगम कार्यालय में तालाबंदी करते हुए शांतिपूर्ण धरना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है