Samastipur News:पीड़ित परिजनों से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल ने शिवाजीनगर जाकर पीड़ित महादलित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की.

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:21 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल ने शिवाजीनगर जाकर पीड़ित महादलित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने परिजनों से कानूनी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली. हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती सहित कड़ी कार्रवाई अविलंब करने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में कार्रवाई जारी है. शीघ्र ही इसका परिणाम सामने आयेगा. बच्ची को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से सहायता राशि दिलवाने की दिशा में पहल की. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, देवेंद्र नारायण झा, कामेश्वर पासवान, महासचिव नंद कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है