Samastipur News:बिथान में जन्माष्टमी पर बड़ी ठाकुरबाड़ी में भक्ति व उल्लास का संगम

बाजार स्थित श्रीराम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 17, 2025 6:05 PM

Samastipur News:बिथान. बाजार स्थित श्रीराम जानकी बड़ी ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और देर रात तक पूरा वातावरण कृष्णमय बना रहा. सांध्यकाल में जैसे ही भजन-कीर्तन आरंभ हुआ, भक्तिरस में डूबे कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रोताओं ने तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. रात्रि में कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला, जब खिलौने और चॉकलेट का वितरण किया गया. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप चरणामृत, दूध, फलाहार और अन्य भोग की उत्तम व्यवस्था की गई थी.कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर हरिनारायण दास की देखरेख में हुआ, जबकि मंदिर के पुजारी सत्यनारायण ब्रह्मचारी ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई. आयोजन में स्थानीय युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया. इनमें मनोज राउत, रामपुकार यादव, आकाश कुमार, कौशल कुमार, पृथ्वीराज उर्फ़ ननकेश, गोपाल कुमार, अन्नू महतो, अभिषेक कुमार, अमन कुमार और राजा कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे. श्रद्धालुओं की सैकड़ों की संख्या में मौजूदगी से मंदिर प्रांगण खचाखच भरा रहा. देर रात तक गूंजते भजन, नंद के लाल की जयकार और झांकियों के दर्शन ने सभी भक्तों को आत्मिक आनंद से भर दिया. जन्मोत्सव के इस अवसर पर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी आस्था अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है