Samastipur News:निर्वाचन संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करें : प्रेक्षक

131-कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभाकक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | October 25, 2025 6:39 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : 131-कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभाकक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई. सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य से जुड़ी जिम्मेदारियों एवं आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. प्रेक्षक द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही, सभी सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. इस अवसर पर निर्वाचन कोषांग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है