Samastipur News:शीतलहर व कोल्ड डे की बनी रहेगी स्थिति
अभी शीतलहर जारी रहेगा. इससे कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. यह अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
Samastipur News:समस्तीपुर : अभी शीतलहर जारी रहेगा. इससे कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. यह अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल दिखेंगे. वैसे मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कुहासा छाया रह सकता है. यह देर सुबह तक छाया रह सकता है. 20 दिसंबर के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. पूर्वानुमान के अवधि में 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान के 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. इस दौरान 3 से 5 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. वैसे 22 दिसंबर के बाद हवा के रुख में परिवर्तन के संकेत दिये गये हैं. पुरवा हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. बताते चलें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके विपरीत न्यूनतम तामपान 11 डिग्री सेल्स्यिस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
