रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती मामले में पुलिस काे मिला सुराग

शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती के दो माह से अधिक बीत गए, लेकिन, अबतक लूट का एक भी सामान बरामद नही हुआ है. घटना के साजिशकर्ता समेत अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की हर कोशिश नाकाम रही.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:13 PM

समस्तीपुर:

शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती के दो माह से अधिक बीत गए, लेकिन, अबतक लूट का एक भी सामान बरामद नही हुआ है. घटना के साजिशकर्ता समेत अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की हर कोशिश नाकाम रही. मामले की जांच कर रहे पटना एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम अपराधियों का सुराग टटोल रही थी. इस दौरान पुलिस को एक खास सफलता मिली है. सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस को घटना में संलिप्त तीन-चार बदमाशों सुराग मिला हैं. जो फिलहाल गुजरात पुलिस की कस्टडी में हैं. जल्द ही पुलिस अपराधियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. हालांकि, इस संबंध में स्थानीय पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. ज्ञातव्य हो कि पिछले 28 फरवरी को शाम शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने धावा देकर 10 किलो 536 ग्राम डायमंड ज्वेलरी और कैश काउंटर से 1 लाख 44 हजार 366 रुपये डकैती कर लिया था. पुलिस अनुसंधान में घटना में संलिप्त अपराधियों की संख्या छह से आठ बताई गई थी. घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को अपराधियों की गतिविधि भी मिली. पुलिस के तमाम कोशिश के बाद भी अबतक लूट का सामान बरामद नहीं हुआ है. हलांकि, इस मामले में पिछले दो अप्रैल को सरायरंजन थाना क्षेत्र के गांव से पुलिस ने वैशाली के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लूट के खुलासा का दावा किया था. उसकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य कई बदमाशों की पहचान भी बताई गई थी. लेकिन, माह बीतने के बाद भी चिन्हित अपराधियों पर अबतक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश जारी

रिलायंस ज्वेलरी लूट मामले में पुलिस को जिन अपराधियों की तलाश है. उसमें वैशाली जिले सदर थाना क्षेत्र के चकबालाधारी के बिरजू पासवान के पुत्र वीरू पासवान, चकबालाधारी के सत्यनारायण पासवान ऊर्फ गब्बर पासवान के पुत्र राहुल कुमार ऊर्फ काला नाग, मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के राम उदेश्य राय के पुत्र गगन राय जो कि पटोरी थाना क्षेत्र के सुपौल असरफपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था, बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत के स्व. नागेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, दाऊदनगर खिलवत के मो. अल्लाउद्दीन के पुत्र मो. साहिल, दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर उर्फ धरमवीर व तीन अज्ञात बदमाश शामिल है. आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

डकैती से पूर्व हुई थी चोरी

शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते 28 फरवरी को डकैती से पूर्व 30 अगस्त 2023 शोरूम के अंदर से 26.510 ग्राम के सोने की चेन की चोरी की घटना हुई थी. जिसमें ग्राहक बनकर आए दो अज्ञात चोरों के द्वारा एक लाख 81 हजार 16 रुपए मूल्य के दो सोने के चेन की चोरी कर लिया था. इसके संबंध में शोरूम के मैनेजर के द्वारा मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन, आरोपितों की पहचान उजागर नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version