Samastipur News:सीजेआई ने विशेष न्यायाधीश किशोर कुणाल को दी डॉक्ट्रेट की उपाधि

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने चाणक्या विधि विश्वविद्यालय,पटना के दीक्षांत समारोह में डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | January 4, 2026 5:52 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में रेप एंड पौक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश किशोर कुणाल को शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश ने चाणक्या विधि विश्वविद्यालय,पटना के दीक्षांत समारोह में डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया. इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशगण,शिक्षा मंत्री, महाधिवक्ता, मुख्य सचिव सहित कई न्यायविद एवं शिक्षाविद उपस्थित थे. इसकी जानकारी मिलते ही समस्तीपुर न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेन्द्र कुमार,विजयेन्द्र कुमार ठाकुर,रमेश प्रसाद सिंह,शिव कुमार प्रसाद,किरण सिंह,पंकज कुमार देव,ठाकुर बिक्रम सिंह,कविन्द्र कुमार उर्फ पिण्टू शर्मा,ललित कुमार, दिगम्बर कुमार, अमिताभ भारद्वाज,विश्वनाथ राय, प्रवीण कुमार उर्फ छोटू जी,मनोज कुमार सिंह,अरुण कुमार चौधरी,कृष्ण कुमार तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने विशेष न्यायाधीश डाक्टर किशोर कुणाल को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है