Municipal corporation news from Samastipur: मुहल्ला सभा में वार्डवासियों ने नागरिक समस्याओं को किया साझा

स्थानीय निगम प्रशासन की ओर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निगम क्षेत्र के खरीदाबाद मुहल्ला वार्ड 35 में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 22, 2025 11:12 PM

Municipal corporation news from Samastipur:समस्तीपुर : स्थानीय निगम प्रशासन की ओर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निगम क्षेत्र के खरीदाबाद मुहल्ला वार्ड 35 में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामिल हुए. वार्डवासियों ने निगम प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष विभिन्न नागरिक समस्याओं को साझा किया और अपने सुझाव भी दिए. निगम प्रशासन को वार्डो में पेयजल, सफाई, जलभराव, स्ट्रीट लाइट, सड़क, नाला की मरम्मत आदि विभिन्न समस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. निगम प्रशासन द्वारा शिकायतों काे प्राथमिकता के आधार पर चयन कर योजनाओं के माध्यम से उसका निदान किया जायेगा. इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर अनिता राम, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, उप मेयर रामबालक पासवान ने वार्डवासियों को निगम प्रशासन की ओर से संचालित इस कार्यक्रम में बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले सभी विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. साथ ही, स्थानीय लोगों से प्रतिक्रिया और सुझाव लेकर योजनाओं में सुधार भी इस पहल का अहम हिस्सा है.

– निगम प्रशासन की ओर से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वार्ड 35 में मुहल्ला सभा का आयोजन, वार्डवासियों ने नागरिक को किया साझा

मुहल्ला सभा के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा जायेगा और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. मेयर अनिता राम ने कहा कि निगम के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के शीध्र एवं समुचित कार्यान्वयन के लिए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त किया जा रहा है. आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजित प्रत्येक वार्डाें में किया जाना है.

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सुनी शिकायत

मेयर ने बताया कि मुहल्ला सभा में वार्ड 35 के लोगों ने विभिन्न नागरिक समस्याओं को साझा किया और सुझाव भी दिये. कार्यक्रम की शुरुआत में वार्डवासियों को एलइडी पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की लाइव प्रसारण दिखाया गया. मौके पर उप मेयर रामबालक पासवान, उप नगर आयुक्त विभूति कुमार, वार्ड पार्षद कमलेश कुमार, सवच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है