Samastipur : 3.5 लाख में बच्चे का सौदा, दंपति सहित तीन गिरफ्तार
हाजीपुर जंक्शन से गत तीन अक्टूबर को प्लेटफार्म संख्या एक से खानाबदोश के एक बच्चे की चोरी करने के मामले का खुलासा किया गया है.
समस्तीपुर . हाजीपुर जंक्शन से गत 3 अक्टूबर को प्लेटफार्म संख्या 1 से खानाबदोश के एक बच्चे की चोरी करने के मामले का खुलासा किया गया है. इस मामले में समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के रहने वाले दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं डॉक्टर फरार है. इस बाबत रेल पुलिस कार्यालय मुजफ्फरपुर से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन अक्टूबर को हाजीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 से खानाबदोस सुमित कुमार सिंह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर सोए हुए थे. इसी दौरान सुबह में जब उसकी नींद खुली तो उनके तीन बच्चों में से एक छोटा बच्चा मो. फहीम उर्फ राजा बाबू गायब था. रेल पुलिस हाजीपुर ने मामला दर्ज किया. इसके बाद सीसीटीवी से एक महिला और एक पुरुष के जाने की पहचान की गई. इसके बाद उनकी तलाश की गई. वैशाली के रहने वाले अर्जुन कुमार और किरण देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर सोनू कुमार सिंह की गिरफ्तारी की गई. जहां से बच्चे की बरामदगी की प्रक्रिया शुरू हुई. गिरफ्तार युवक के पहचान शाहपुर पटोरी के चकसाहो के रहने वाले अनिल कुमार साह, उसकी पत्नी गुड़िया देवी और सहयोगी मुन्नी कुमारी को रेल पुलिस हाजीपुर की टीम ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार दंपति अनिल कुमार साह और गुड़िया देवी नि:संतान है. मोहनपुर प्रखंड के जलालपुर के डॉक्टर अविनाश कुमार के यहां चिकित्सा के लिए गये थे. वहीं अविनाश कुमार के सहयोगी से 3.5 लाख में बच्चा चोरी करने की डील की गई. जिसके लिए सोनू कुमार को 1.3 लाख दिया गया. जबकि अर्जुन कुमार को 1.2 लाख रुपए का भुगतान किया गया. यह भुगतान मुन्नी कुमारी ने यूपी आई के माध्यम से किया था. सहयोगी डॉ अविनाश कुमार फिलहाल फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
