Samastipur News:स्कूलों के बुनियादी ढांचे का जायजा लेगी सीबीएसई टीम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को टीम जिले के किसी भी संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालय का निरीक्षण कर सकती है.
Samastipur News:समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को टीम जिले के किसी भी संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालय का निरीक्षण कर सकती है. अभी हाल में ही टीम ने असम, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में स्थित 10 स्कूलों का एक साथ आकस्मिक निरीक्षण किया. जिसके बाद से निजी विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है. शहर के टेक्नो मिशन स्कूल के निदेशक एके लाल ने बताया कि मुख्य उद्देश्य था नियमों के पालन, गैर-हाजिर छात्रों के नामांकन पर रोक और शैक्षणिक व भौतिक ढांचे की गुणवत्ता सुनिश्चित करना. रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इन आकस्मिक निरीक्षणों का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल बोर्ड के नियमों और उपनियमों का पूर्ण पालन कर रहे हैं. खासतौर पर यह जांची गई कि कहीं विद्यालयों में ऐसे छात्रों का नामांकन तो नहीं किया जा रहा, जो नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते. इसके साथ ही, टीमों ने यह भी परखा कि स्कूल अपने शैक्षणिक स्तर और भौतिक ढांचे को बनाए हुए हैं या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
